पुराने खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने के लिए 2018 के आईपीएल सीजन में ड्रॉफ्ट सिस्टम चाहती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में वापसी कर रही है। ऐसे में देखना ये है कि वो अपने पुराने खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख सकती है या नहीं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के डायरेक्टर ने साफ कर दिया है कि वो उसी टीम को रखना चाहेंगे जो उनके लिए पहले से खेल रही थी। सीएसके के डायरेक्टर जॉर्ज जॉन ने कहा कि ' खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने के लिए बीसीसीआई से बात चल रही है। हम आशा करते हैं कि हमारी टीम वैसी ही हो जैसी 2016 में थी। चुंकि दोनों टीमों में से हम सबसे ज्यादा पैसे देने वाले फ्रेंचाइजी हैं इसलिए हमें पहले चुनने का मौका मिलेगा।अगर ऐसा होता है तो फिर हमें फायदा होगा। उन्होंने कहा कि दो साल पहले जो हमारी टीम थी उसी कोर टीम को बनाए रखने के लिए बातचीत चल रही है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर एक निरंतरता आएगी। यही चीज हम एक फ्रेंचाइजी के तौर पर हासिल करने की कोशिश करते हैं। इस बात को लेकर काफी सारी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सबके पसंदीदा महेंद्र सिंह धोनी वापसी करेंगे। हालांकि इंस्ट्राग्राम पर पीली जर्सी की फोटो पोस्ट करके धोनी ने अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है लेकिन ये सब कुछ अगले साल होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी पर निर्भर करेगा। जो टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रहीं हैं वो अपने पुराने खिलाड़ियों को कैसे टीम में बनाए रख सकती हैं इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि हर टीम नए खिलाड़ियों की फौज के साथ उतरेगी। हालांकि अगर ड्रॉफ्ट सिस्टम लागू हुआ और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले चुनने का अवसर मिला तो एमएस धोनी को टीम में जरुर लेंगे। इस बात का इशारा उन्होंने कर दिया है। खिलाड़ियों के नीलामी की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अगले साल फरवरी में हो सकते हैं। आपको बता दें 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। गुरुनाथ मय्यपन और राज कुंद्रा को भी दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में शामिल होने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। 2017 में दोनों टीमों की निलंबन अवधि खत्म हो गई है ऐसे में दोनों ही फ्रेंचाइजी नए सिरे से फिर से टूर्नामेंट में वापसी को लेकर उत्साहित हैं।

Edited by Staff Editor