पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान टीम के वर्तमान गेंदबाजों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम में इस वक्त जितने भी गेंदबाज हैं वो टेस्ट क्रिकेट में लंबे स्पेल नहीं डाल सकते हैं। शोएब अख्तर के मुताबिक टी20 में तो ये गेंदबाज चार ओवरों के स्पेल में काफी तेज डालते हैं लेकिन टेस्ट में इनकी हालत खराब हो जाती है।
पाकिस्तान टीम की अगर बात करें तो इस वक्त उनके पास कई तेज गेंदबाज मौजूद हैं। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ और मोहम्मद हसनैन जैसे तेज गेंदबाज टीम के पास हैं। हालांकि शोएब अख्तर का मानना है कि इन खिलाड़ियों का फिटनेस उतना अच्छा नहीं है कि ये लंबे स्पेल डाल सकें। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वो अपने करियर में काफी ओवर गेंदबाजी करते थे।
पाकिस्तानी गेंदबाजों के पास लंबे स्पेल डालने की क्षमता नहीं है - शोएब अख्तर
पाकिस्तान के सुनो टीवी पर खास इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर ने कहा 'पाकिस्तान में टैलेंट नहीं है। अगर टैलेंट होता तो फिर 100 मील का गेंदबाज अब तक आ जाता। 4 ओवरों के स्पेल में 140 की रफ्तार से हर एक गेंदबाज गेंदबाजी कर सकता है। मैं भी इस वक्त चार ओवरों में 140 की स्पीड से डाल दूंगा लेकिन सीजन के 400 ओवर कौन डालेगा? मुझे तो टेस्ट क्रिकेट वाले लड़के चाहिए। चार ओवरों वाले टैलेंट बहुत हैं लेकिन 400 ओवर कौन करेगा? मैं, वसीम अकरम और वकार यूनिस सीजन के 500 ओवर करते थे। क्या आज के ये गेंदबाज 500 ओवर कर सकते हैं?'
शोएब अख्तर ने आगे कहा 'टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का कोई भी तेज गेंदबाज 50 ओवर नहीं डाल सकता है। सारे गेंदबाज एक-एक करके अनफिट हो जाते हैं। अगर टैलेंट है तो फिर पूरे-पूरे स्पेल करके दिखाओ और टीम को मैच जिताओ।'