#6. न्यूजीलैंड
सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी - रॉस टेलर (आयु - 35 वर्ष)
वर्ल्ड कप 2019 रॉस टेलर का चौथा वर्ल्ड कप होगा। कीवी स्टार बल्लेबाज़ पिछले एक दशक से अधिक समय से न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ है। उन्होंने 2018 में खेले गए 11 एकदिवसीय मैचों में 91.29 की औसत से रन बनाए हैं और इस साल भी उनकी शानदार फॉर्म जारी है।
सबसे युवा खिलाड़ी - ईश सोढ़ी (आयु - 26 वर्ष)
न्यूजीलैंड का सबसे युवा खिलाड़ी, 26 वर्ष का है, यह दर्शाता है कि चयनकर्ताओं ने टीम के साथ बहुत अधिक प्रयोग नहीं किया है। ईश सोढ़ी विश्व कप में टीम के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। भारतीय मूल के क्रिकेटर आगामी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर लाइमलाइट में आने के लिए उत्सुक होंगे।
#5. इंग्लैंड
सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी - लियाम प्लंकेट (34 वर्ष)
लियाम प्लंकेट ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। कुछ साल तक टीम के लिए खेलने के बाद उन्हें 2007 में टीम से बाहर कर दिया गया। उसके बाद भी वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे लेकिन 2015 के बाद से प्लंकेट इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं।
अपनी स्विंग और सटीक गेंदबाज़ी से वह इंग्लिश टीम के स्टार खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं।
सबसे कम उम्र के खिलाड़ी - टॉम करन (24 वर्ष)
टॉम करन इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम से जोफ्रा आर्चर के बाहर होने की बड़ी वजह थे। करन ने अभी तक 13 एकदिवसीय मैच खेले हैं लेकिन अभी तक कुछ भी असाधारण नहीं किया है। हालांकि, डेथ ओवरों में वह काफी प्रभावी गेंदबाज़ी करते हैं जिसकी वजह से
उन्हें अंतिम 15 में चुना गया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह पा सकेंगे या नहीं।