CWC 2023: केएल राहुल से टेस्ट में विकेटकीपिंग कराने से दिग्गज खिलाड़ी ने किया इंकार, अहम वजह बताई 

India Cricket WCup
केएल राहुल ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में भारत के लिए केएल राहुल (KL Rahul) ने विकेट के पीछे कीपर के तौर पर अच्छा काम किया है और इसी वजह से उनको टेस्ट में भी कीपिंग कराने के सुझाव आ रहे हैं। हालाँकि, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) इस बात से सहमत नहीं हैं।

राहुल ने आईपीएल में अपने विकेटकीपिंग कौशल को कई सीजन तक दिखाया और इसके बाद, भारत के लिए भी इसी भूमिका की शुरुआत कर दी। मौजूदा वर्ल्ड कप से पहले कई जानकार प्लेइंग XI में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर को रखने का सुझाव दे रहे थे लेकिन राहुल ने टूर्नामेंट में अपनी विकेटकीपिंग से सभी को प्रभावित किया है। वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भी कई मौकों पर उनकी तारीफ की। हालांकि, चोपड़ा को लगता है कि भारत को टेस्ट प्रारूप में राहुल को विकेटकीपर के रूप में नहीं देखना चाहिए।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि यह राहुल के लिए बहुत तनावपूर्ण होगा और भारत को उन्हें खेल के सबसे लंबे प्रारूप में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में ही खिलाना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने कहा,

मैं कहूंगा कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने कीपिंग अच्छी की है लेकिन इसमें काफी तनाव है। वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं। आप उनको टेस्ट में विकेटकीपिंग के लिए इसलिए कह रहे, क्योंकि शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं और टेस्ट में उनके स्थान पर खतरा है। इसके बावजूद, मैं उनको एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही खिलाने की बात कहूंगा।

गौरतलब हो कि केएल राहुल ने न सिर्फ अपनी विकेटकीपिंग से प्रभावित किया, बल्कि बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया और वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण के अंत तक, उन्होंने 69.40 की शानदार औसत 347 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.53 का रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now