CWC 2023: शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाजी को देखकर भारतीय दिग्गज को आई वसीम अकरम की याद, महमूदुल्लाह के विकेट का किया जिक्र 

India Cricket WCup
शाहीन शाह अफरीदी ने महमूदुल्लाह को एक बेहतरीन गेंद पर आउट किया

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की गिनती आधुनिक समय के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होती है। उन्होंने समय-समय पर अपनी काबिलियत से सभी को प्रभावित किया है और इस बार आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की, साथ ही जिस अंदाज में उन्होंने महमूदुल्लाह का विकेट लिया, उसे देखकर उन्हें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) की याद आ गई।

31 अक्टूबर को कोलकाता में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को शाहीन ने पहले नई गेंद से दो झटके दिए और फिर 31वें ओवर में अर्धशतक लगाकर खेल रहे महमूदुल्लाह (56) को चलता किया। शाहीन ने अराउंड द विकेट आकर गेंदबाजी करते हुए गेंद को हल्का सा बाहर की तरफ मूव कराया, जिसे बांग्लादेशी बल्लेबाज समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए।

इस मुकाबले में तंज़ीद हसन का विकेट लेते ही वो वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने 51 मैचों में ऐसा किया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 52 मुकाबले खेले थे।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने शाहीन शाह अफरीदी को लेकर कहा,

शाहीन ने जिस तरह से यहां शुरुआत की, बांग्लादेश के खिलाफ उनके नंबर बहुत अच्छे हैं, वह इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा कर रहे हैं और बहुत जल्दी 100 विकेटों के आंकड़े तक पहुँच गए। उन्होंने नई गेंद से विकेट हासिल किए और उन्होंने पुरानी गेंद से महमूदुल्लाह को बहुत ही खूबसूरती से आउट किया। वह अराउंड द स्टंप आए और गेंद को दूर ले गए। इसने मुझे वसीम अकरम की याद दिला दी।

मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश की टीम पहले खेलते हुए 46वें ओवर में ऑल आउट हो गई और अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 204 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तान ने फखर ज़मान (81) और अब्दुल्लाह शफीक (68) की बेहतरीन पारियों की मदद से 7 विकेट खोकर 33वें ओवर में आसान जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now