वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जीत के साथ शानदार आगाज किया है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 199 रनों पर सिमट गई। भारतीय स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काफी परेशान नजर आए। मैच के बाद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने कंगारू टीम को खास सलाह देते हुए बताया कि वह भारत में स्पिन गेंदबाजों से कैसे निपट सकते हैं।
आईसीसी के कॉलम में आरोन फिंच ने लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया को भारतीय स्पिनरों को उनके अनुसार गेंदबाजी नहीं करने देना चाहिए था। बल्लेबाजों को उन पर आक्रमण करके अधिक सक्रिय होना चाहिए था। आपको जडेजा, कुलदीप और अश्विन जैसे गेंदबाजों को इस तरह की सतह पर उनके अनुसार गेंदबाजी करने नहीं देना चाहिए था। वह बहुत कुशल और सटीक हैं। जडेजा ने कई बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया है।’
फिंच ने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की आक्रमकता में थोड़ी कमी थी। मुझे लगता है कि उन्होंने जो तेवर दिखाया वह ठीक नहीं था, इस कारण ही भारत पर कोई दवाब नहीं बन सका। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इससे निराश होंगे।'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस समस्या ने निपटने के लिए कंगारू बल्लेबाजों को खास सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों के लिए मानसिकता में बदलाव करना काफी जरूरी है। वह थोड़ा फ्रंटफुट पर आकर खेले और थोड़ा जोखिम भी लें।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारत के स्टार स्पिनरों के सामने बुरी तरह से संघर्ष करते नजर आए थे। इस मुकाबले में भारत के फिरकी गेंदबाजों ने 6 विकेट अपने नाम किये थे। इसमें सबसे अधिक रविंद्र जडेजा ने तीन, कुलदीप यादव ने दो और आर. अश्विन ने एक विकेट झटका था। भारतीय टीम अब अपने इस शानदार प्रदर्शन को वर्ल्ड कप के आने वाले मुकाबले में भी जारी रखना चाहेगी।