आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का 43वां मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (AUS vs BAN) के बीच पुणे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और टीम ने 50 ओवर में 306/8 का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा (Adam Zampa) ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया और वह एक वर्ल्ड कप संस्करण में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए। ज़म्पा ने ब्रैड हॉग (Brad Hogg) को पीछे छोड़ते हुए, यह उपलब्धि अपने नाम की।
बांग्लादेश की पारी के दौरान एडम ज़म्पा ने लिटन दास (36) को सबसे पहले अपना शिकार बनाया और इसके बाद, अनुभवी मुशफिकुर रहीम (21) को भी चलता किया। लेग स्पिनर ने मुकाबले में 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए, 32 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बने
इन्हीं दो विकेटों की मदद से अब वर्ल्ड कप 2023 में उनके नाम कुल 22 विकेट हो गए हैं, जो एक संस्करण में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रैड हॉग के नाम दर्ज था। हॉग ने 2007 में खेले गए वर्ल्ड कप में 11 मुकाबलों में 15.80 की औसत से 21 विकेट चटकाए थे। अब ज़म्पा ने उनके 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
मौजूदा वर्ल्ड कप में एडम ज़म्पा की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत के खिलाफ काफी रन लुटाये थे और कोई विकेट भी नहीं हासिल किया था। वहीं, दूसरे मुकाबले में सिर्फ एक विकेट चटकाया था और 70 रन खर्च किये थे। हालाँकि, इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेकर फॉर्म में वापसी की और अगले दो मैचों में भी चार-चार विकेट लिए।
ज़म्पा ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन विकेट लिए थे, वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ एक विकेट हासिल किया था और बांग्लादेश के खिलाफ आज दो विकेट अपने नाम किये। इस तरह उन्होंने नौ मैचों में 18.90 की औसत से 22 विकेट लिए हैं और मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।