CWC 2023 : AFG vs NED मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

वर्ल्ड कप में पहली बार अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स का होगा सामना
वर्ल्ड कप में पहली बार अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स का होगा सामना

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शुक्रवार, 3 नवम्बर को अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स (AFG vs NED) के बीच वर्ल्ड कप (CWC 2023) का 34वां मुकाबला खेला जायेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की निगाहें जीत के साथ सेमीफाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ाने पर होगी, तो नीदरलैंड्स भी टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल करना चाहेगी। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में कई उलटफेर किये है ऐसे में लखनऊ के मैदान पर एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के सामने मुकाबला करती हुई नजर आएगी। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान का पलड़ा नीदरलैंड्स के खिलाफ भारी है। दोनों टीमों के बीच हुए अभी तक 9 मुकाबलों में अफगानिस्तान ने 7 में जीत हासिल की है तो दो में नीदरलैंड्स को जीत मिली है।

वर्ल्ड कप के अपने पिछले मुकाबले में दोनों ही टीमों को जीत मिली है। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी तो नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों से हराया और टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत प्राप्त की।

संभावित एकादश

अफगानिस्तान : हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, इकरम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।

नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, वेस्ले बेरेसी, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगन वैन बीक, शरिज अहमद, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त।

पिच और मौसम की जानकारी

लखनऊ के मैदान पर अभी तक इस वर्ल्ड कप के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जहाँ बल्लेबाजों को थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 बार टीम इस टूर्नामेंट में जीती है, जबकि 2 बार ही स्कोर को डिफेंड किया गया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications