अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team) इन दिनों भारत में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेलने के लिए मौजूद है। हश्मतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) की अगुवाई वाली अफगान टीम ने टूर्नामेंट में अब तक खेले पांच मैचों में से दो में जीत दर्ज की है। टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाड़ी भारतीय लोगों से मिल रहे प्यार और समर्थन से भी काफी खुश हैं। इस बीच कप्तान शाहिदी ने भारत के टैक्सी ड्राइवर का प्यारा वीडियो शेयर किया और खास चीज का भी खुलासा किया।
बता दें कि 12 सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद, भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। बीसीसीआई सभी टीमों की खातिरदारी करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। इसी के साथ भारत के लोग भी विदेशी मेहमानों का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इसका एक नमूना अफगानिस्तान के कप्तान शाहिदी द्वारा शेयर किये गए वीडियो में देखने को मिला।
गुरुवार, 26 अक्टूबर को बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में वह अपने एक दोस्त के साथ टैक्सी ड्राइवर से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। शाहिदी ड्राइवर को यात्रा करने के बाद, उसका भाड़ा देना चाह रहे हैं लेकिन वह यह कह कर मना कर रहा है कि आप लोग हमारे मेहमान हो और हम मेहमानों से पैसे नहीं लेते। इस वाकये के वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
इस टैक्सी ड्राइवर ने हमसे यात्रा के लिए पैसा नहीं लिया है। मुझे यकीन है कि यह उनकी आधे दिन की आय रही होगी। उनके प्रति सम्मान, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। भारत में आने के बाद से हम जहां भी जाते हैं, लोगों ने हमें जो प्यार, सम्मान और स्नेह दिया है उससे अभिभूत हूं।
गौरतलब है कि 28 वर्षीय खिलाड़ी का बल्ले से प्रदर्शन अच्छा रहा है। शाहिदी ने टूर्नामेंट में खेले पांच मैचों में 42 की औसत से 168 रन बनाये हैं, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। टूर्नामेंट में अफगान टीम अब अपने छठे मुकाबले में श्रीलंका से टक्कर लेगी। यह मुकाबला 30 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना है।