CWC 2023: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया एक और कदम

India Cricket WCup
CWC 2023 - AFG vs NED, 34th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 34वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को अफगानिस्तान ने 111 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में 179 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में अफगानिस्तान टीम ने 31.3 ओवर में 181/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (3/28) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पारी की पांचवीं ही गेंद पर गलत साबित हुआ और 3 के स्कोर पर वेस्ली बरेसी (1) मुजीब उर रहमान का शिकार बने। खराब फॉर्म से जूझने वाले मैक्स ओ' डॉड (40 गेंद 42) ने दूसरे विकेट के लिए कॉलिन एकरमैन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 70 के पार पहुँचाया लेकिन 12वें ओवर में 73 के स्कोर पर रन आउट हो गए।

19वें ओवर में 92 के स्कोर पर एकरमैन भी 35 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इनका विकेट भी रन आउट के रूप में आया। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स खाता नहीं खोल पाए और 92 के स्कोर पर ही रन आउट हो गए। 21वें ओवर में बास डी लीड (3) भी चलते बने और 97 के स्कोर पर टीम को पांचवां झटका लग गया। नीदरलैंड्स ने 22वें ओवर में 100 रन पूरे किये।

विकेटों का सिलसिला जारी रहा और 26वें ओवर में 113 के स्कोर पर साकिब जुल्फिकार (3) को नूर अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। 134 के स्कोर पर लोगन वैन बीक भी 2 के निजी स्कोर पर 31वें ओवर में आउट हो गए। लगातर गिरते विकेटों के बीच सीब्रांड एंगलब्रेट एक छोर थामे हुए थे और उन्होंने 35वें ओवर में 152 के स्कोर पर आउट होने से पहले 86 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से ही नीदरलैंड्स 150 का आंकड़ा पार करने में सफल रही।

नौवें विकेट के लिए रुलोफ वैन डर मर्व (11) ने आर्यन दत्त (10*) के साथ 17 रन जोड़े और 169 के स्कोर पर आउट हुए। 47वें ओवर में नीदरलैंड्स की पारी समाप्त हुई और 179 के स्कोर पर आखिरी विकेट के रूप में पॉल वैन मीकरेन (4) मोहम्मद नबी का शिकार बने। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। नूर अहमद को दो और मुजीब उर रहमान को एक विकेट मिला।

CWC 2023 - AFG vs NED, 34th Match
CWC 2023 - AFG vs NED, 34th Match

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को 27 रनों की शुरुआत मिली और छठे ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज (10) लोगन वैन बीक का शिकार बने। यहाँ से इब्राहिम जादरान (20) के साथ मिलकर रहमत शाह ने 10वें ओवर में स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। 11वें ओवर में जादरान 55 के स्कोर पर आउट हुए।

यहाँ से रहमत शाह और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी की और 77 गेंदों में 74 रन जोड़े। इस दौरान अफगानिस्तान ने 19वें ओवर में 100 रन पूरे किये। 23वें ओवर में 129 के स्कोर पर आउट होने से पहले रहमत शाह ने 47 गेंदों में टूर्नामेंट में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया और 54 गेंदों में 52 रन बनाकर साकिब ज़ुल्फ़िकार का शिकार बने।

उनके आउट होने के बाद, हश्मतुल्लाह ने जिम्मेदारी संभाली और 59 गेंदों में टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 64 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली और चौथे विकेट के लिए अज्मतुल्लाह ओमरज़ई (28 गेंद 31*) के साथ 52 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 32वें ओवर में जीत दिला दी। नीदरलैंड्स की तरफ से लोगन वैन बीक, रुलोफ वैन डर मर्व और साकिब जुल्फिकार ने एक-एक विकेट हासिल किया।

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 7 नवंबर को मुंबई में है। वहीं नीदरलैंड्स का अगला मुकाबला इंग्लैंड से 8 नवंबर को पुणे में है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications