CWC 2023: बांग्लादेश टीम से अलग होंगे एलन डोनाल्ड, हाल ही में टाइम आउट को लेकर की थी आलोचना 

Bangladesh v England - 3rd T20 International
Bangladesh v England - 3rd T20 International

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में ख़राब प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। टीम के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने मौजूदा टूर्नामेंट के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा देने का मन बना लिया है। बांग्लादेश का अभी एक लीग गेम बाकी है, जो उसे 11 नवंबर को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। हालाँकि, उससे पहले ही टीम के माहौल में काफी उथल-पुथल चल रही है और अब डोनाल्ड के पद छोड़ने की खबर भी आ रही रही है। डोनाल्ड ने गुरुवार को पुणे में टीम मीटिंग के दौरान अपने फैसले का खुलासा किया।

Ad

बांग्लादेश के एक टॉप अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त में क्रिकबज से इस चीज की पुष्टि करते हुए कहा,

हां, उन्होंने (डोनाल्ड) हमें टीम मीटिंग के दौरान सूचित किया कि वह इस वर्ल्ड कप के बाद हमारे साथ नहीं रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज को पिछले साल मार्च में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए, तेज गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया था लेकिन तेज गेंदबाजों के प्रभावपूर्ण प्रदर्शन के कारण उनके कॉन्ट्रैक्ट को मौजूदा वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया था।

क्रिकबज ने हाल ही में रिपोर्ट में बताया था कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप 2023 के बाद एकसाथ कई बदलाव करने को देख रहा है और तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने को लेकर उत्सुक नहीं है।

टाइम आउट विवाद को लेकर अपनी टीम से खफा नजर आये थे एलन डोनाल्ड

बांग्लादेश ने अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी लेकिन उस मैच में टीम ने विपक्षी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की थी और श्रीलंकाई बल्लेबाज को अपना विकेट गंवाना पड़ा था। वहीं बाद में दोनों टीमों ने हाथ भी नहीं मिलाया था। अपनी टीम के इस व्यवहार को लेकर डोनाल्ड खुश नहीं दिखाई दिए थे और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आलोचना की थी। हालाँकि, टूर्नामेंट के बीच टीम को लेकर इस तरह की प्रतिक्रिया देने से बीसीबी ने उनसे नाराजगी जताई थी और स्पष्टीकरण भी माँगा है।

वहीं जब डोनाल्ड से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,

अगर वे (बीसीबी) स्पष्टीकरण मांगते हैं तो मेरे साथ यह ठीक है। जहां तक मेरा सवाल है, स्पष्टीकरण आज खबरों में था!

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications