CWC 2023 : "शतक ना बना पाने से निराश होंगे" - पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा की पारी को लेकर आई प्रतिक्रिया 

India Cricket WCup
India Cricket WCup

14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला गया, जिसमें मेजबान टीम को एक आसान जीत मिली। पाकिस्तान के छोटे लक्ष्य को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से बहुत ही आसान बना दिया और टीम इंडिया ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शतक ना बना पाने से निराश होंगे।

पाकिस्तान ने भारत को 192 रनों का लक्ष्य दिया था और जवाब में भारतीय ओपनर्स ने तेज अंदाज में शुरुआत की और शुरूआती दो ओवर में ही बोर्ड पर 22 रन लगा दिए। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने पांच चौके जड़े। बाद में, भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच के बाद क्रिकबज पर चर्चा के दौरान आशीष नेहरा के कहा कि भारत ने जिस अंदाज में शुरूआती दो ओवर में बल्लेबाजी की, उससे पाकिस्तान टीम बैकफुट पर चली गई। बाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज ने कहा,

जब आपके पास बोर्ड पर सिर्फ 191 रन होते हैं, अगर आप पहले 5-7 ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं, तो यह हमेशा मुश्किल होगा। जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दो ओवरों में शुरुआत की, उसने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया।

रोहित शर्मा ने वापसी का कोई मौका नहीं दिया - आशीष नेहरा

उन्होंने आगे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वो शतक ना बना पाने से निराश होंगे। हिटमैन ने 63 गेंदों में छह चौके और छह छक्के की मदद से 86 रनों की पारी खेली। नेहरा के मुताबिक, रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा,

रोहित शतक नहीं बना पाने से निराश होंगे, लेकिन एक बार सेट होने के बाद आप उनसे इसी तरह की सकारात्मक बल्लेबाजी की उम्मीद करते हैं। उन्होंने पाकिस्तान को वापसी का मौका देने के बारे में सोचने का भी मौका नहीं दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications