चोट से उबरकर ट्रैविस हेड वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए किस स्थान पर करेंगे बल्लेबाजी, हुआ बड़ा खुलासा 

3rd Betway One Day International: South Africa v Australia
3rd Betway One Day International: South Africa v Australia

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले चोटिल होने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) पूरी तरह फिट होने की कगार पर हैं और वह भारत आ चुके हैं। उनके नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 अक्टूबर को होने वाले मैच में खेलने की उम्मीद है। हालाँकि, सबके मन में सवाल था कि हेड को किस स्थान पर खिलाया जायेगा और अब इसका खुलासा ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कर दिया है। बेली ने साफ़ कर दिया कि ट्रैविस हेड वापस आने के बाद, ओपनर के तौर पर ही नजर आएंगे। ऐसे में डेविड वॉर्नर के साथ अभी तक ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे मिचेल मार्श को अपना स्थान छोड़ना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज को वर्ल्ड कप से पूर्व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में बाएं हाथ में चोट लग गई थी और इसी वजह से वो भारत में चल रहे आईसीसी टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालाँकि, अब हेड मेडिकल टीम द्वारा तय की गई समयसीमा के अनुसार फिट होने की कगार पर हैं।

क्रिकबज की खबर के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने ट्रैविस हेड के बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा,

स्पष्ट रूप से, वह (ट्रैविस हेड) टॉप पर आते हैं। वह हमारे लिए शानदार रहे हैं और यहीं वह जगह बनाएंगे। और फिर हम प्लेइंग इलेवन पर काम करेंगे, देखेंगे कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं, पिच कैसी है और हमें क्या करने की जरूरत है।

ट्रैविस हेड को लेकर जल्दबाजी नहीं करेंगे - जॉर्ज बेली

बेली ने यह भी कहा कि अगर बाएं हाथ का बल्लेबाज नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट नहीं होता है, तो उनको लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा,

यह छह से आठ सप्ताह की चोट हो सकती है। उन्होंने चार सप्ताह के स्कैन के संदर्भ में सभी चीजें सही की हैं और हड्डी ठीक हो गई है, इसलिए सब कुछ ठीक चल रहा है, और उन्होंने सप्ताह के दौरान वास्तव में अच्छी प्रगति की है (जब से उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की है), लेकिन स्पष्ट रूप से उन्हें (वर्ल्ड कप टीम में) रखने और उन्हें इस बिंदु तक ले जाने का पूरा उद्देश्य उन्हें जल्दी वापस लाकर जोखिम नहीं उठाना है। इसलिए अगर वह डच के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो अच्छी बात है, अगर देरी होती है, तो भी ठीक है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now