CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की ODI World Cup इतिहास की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स 100 के अंदर ढेर 

India Cricket WCup
CWC 2023 - AUS vs NED, 24th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स (AUS vs NED) को 309 रनों से हराकर रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी और वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 399/8 का स्कोर बनाया, जो वर्ल्ड कप में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। जवाब में नीदरलैंड्स 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 90 रन ही बना पाई, जो उनका तीसरा सबसे कम वर्ल्ड कप स्कोर है। ग्लेन मैक्सवेल को 44 गेंदों में 106 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन चौथे ही ओवर में 28 के स्कोर पर मिचेल मार्श (9) का विकेट गंवा दिया। नंबर 3 पर आये स्टीव स्मिथ (68 गेंद 71) ने ओपनर डेविड वॉर्नर (93 गेंद 104) के साथ मिलकर 118 गेंदों में 132 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 18वें ओवर में 100 रन और 23वें ओवर में 150 रन पूरे किये एवं वॉर्नर ने 40 और स्मिथ ने 53 गेंदों में अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। स्टीव स्मिथ की पारी पर 24वें ओवर में 160 के स्कोर पर आर्यन दत्त ने विराम लगाया।

यहाँ से डेविड वॉर्नर को मार्नस लैबुशेन का साथ मिला, जिन्होंने अपने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक लगाते हुए 47 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया ने 38वें ओवर में 250 रन पूरे किये। वॉर्नर ने 91 गेंदों में वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का अपना छठा शतक पूरा किया और सर्वाधिक शतक बनाने वालों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (6) की बराबरी की। वहीं, वो 22 वनडे शतक लगाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज भी बने।

ऑस्ट्रेलिया को 39वें ओवर में 266 के स्कोर पर जोश इंग्लिस (14) के रूप में चौथा और 40वें ओवर में 267 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर के रूप में पांचवां झटका लगा। ऐसा लगा कि नीदरलैंड्स वापसी कर रही लेकिन यहाँ से ग्लेन मैक्सवेल का तूफ़ान देखने को मिला जिन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा और सातवें विकेट के लिए कप्तान पैट कमिंस (12*) के साथ 44 गेंदों में 103 रन जोड़ते हुए टीम के स्कोर को 48वें ओवर में 350 के पार पहुँचाया। आखिरी ओवर में आउट होने से पहले मैक्सवेल ने 44 गेंदों में नौ चौके और आठ छक्कों की मदद से 106 रनों की पारी खेली। अंतिम चार गेंदों में सिर्फ छह रन आये और ऑस्ट्रेलिया 400 के स्कोर से एक रन पीछे रह गई।

नीदरलैंड्स की तरफ से लोगन वैन बीक ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, बास डी लीड के नाम एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया, उन्होंने 10 ओवर में 115 रन खर्च किये और वनडे मुकबले की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुँच गए।

CWC 2023 - AUS vs NED, 24th Match
CWC 2023 - AUS vs NED, 24th Match

लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स ने पहले छह ओवर में ही अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। पांचवें ओवर में 28 के स्कोर पर मैक्स ओ'डॉड (6) को मिचेल स्टार्क ने चलता किया और वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट के मामले में वसीम अकरम (55) को पीछे छोड़ते हुए लसिथ मलिंगा (56) की बराबरी की। दूसरे ओपनर विक्रमजीत सिंह 25 गेंदों में 25 रन बनाकर छठे ओवर में 37 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में कॉलिन एकरमैन (10) भी पवेलियन लौट गए।

नीदरलैंड्स ने 11वें ओवर में 50 रन पूरे किये लेकिन विकेटों का सिलसिला जारी रहा। इसी ओवर में 53 के स्कोर पर बास डी लीड (4) को पैट कमिंस ने चलता किया। सीब्रांड एंगलब्रेट (11) भी कुछ खास नहीं कर पाए और नीदरलैंड्स को 62 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। 18वें ओवर में तेजा निदिमानुरु भी 14 रन बनाकर 84 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हो गए।

अगले चार विकेट महज 6 रनों में गिर गए और टीम 100 का स्कोर भी नहीं पार कर पाई। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम ज़म्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं मिचेल मार्श ने भी दो विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में पांच मैचों में छह अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई।

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से धर्मशाला में है। वहीं नीदरलैंड्स का अगला मुकाबला बांग्लादेश से 28 अक्टूबर को कोलकाता में है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now