अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बल्ले से तूफान मचा दिया। मैक्सवेल ने इस मुकाबले में अफगानिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन ठोक दिए। हालांकि वह अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान चोटिल हो गए थे और बल्लेबाजी के दौरान लगातार जूझते नजर आए थे। उनकी इसी चोट को देखते हुए फैंस के मन में सवाल था कि वो अगला मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं। फैंस के इन्हीं सवालों का जवाब और मैक्सवेल के इंजरी पर बड़ी अपडेट ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने दी है।
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही ठीक हो जाएंगे, हम इसपर लगातार बात कर रहे हैं। वह क्रैंप से जूझ रहे हैं पर आपने देखा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना कितना पसंद है। वह देश के लिए खेलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि मैक्सवेल अपनी पारी के दौरान क्रैंप से जूझ रहे थे लेकिन जिस तरह के शॉट वह लगा रहे थे मुझे उसपर यकीन नहीं हो रहा था।’
आपको बता दें कि अपनी पारी के दौरान क्रैंप की वजह से ग्लेन मैक्सवेल काफी दर्द में नजर आ रहे थे। मुकाबले में एक वक्त ऐसा भी आया जब लगा कि उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ेगा। हालाँकि, उन्होंने हार नहीं मानी और मैदान छोड़ने से साफ इंकार कर दिया तथा दर्द के बाद भी अपने टीम के लिए बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी से अंत में ऑस्ट्रेलिया को मैच में असंभव दिख रही जीत तक पहुंचाया। मैक्सवेल के तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने बल्ले से इस मैच में 21 चौके और 10 छक्के लगाए।