CWC 2023 : BAN vs NED मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के लिए यह टूर्नामेंट लगभग खत्म हो चुका है
बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के लिए यह टूर्नामेंट लगभग खत्म हो चुका है

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में 28 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले जाने है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने सामने होंगी, तो दोपहर में शुरू होने वाले दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) का सामना नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) से होगा। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स (BAN vs NED) के लिए यह टूर्नामेंट अब लगभग औपचारिकता के रूप में रह गया है। दोनों ही टीमों ने अपने 5 मुकाबलों में एक जीत हासिल की है तो 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, इसलिए अब साख की लड़ाई के लिए दोनों टीमों के बीच यह भिडंत कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर आयोजित होगी।

Ad

वर्ल्ड कप इतिहास में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स आजतक केवल 1 बार भिड़ी है। साल 2011 के संस्करण में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को मात दी थी। इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच एक और भिड़ंत देखने को मिली है जिसमें नीदरलैंड्स ने जीत प्राप्त की थी।

संभावित एकादश

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल होसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम।

नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, तेजा निदिमानुरु, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगन वैन बीक, रुलोफ वैन डर मर्वे, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त।

पिच और मौसम की जानकारी

कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला आयोजित होगा। ईडन गार्डंस की पिच पर बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता है लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी खासी मदद रहती है। दूसरी पारी के दौरान यहाँ ओस नजर आती है जिसके चलते गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications