CWC 2023: इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में क्रिस वोक्स का बड़ा कारनामा, इयान बॉथम को खास मामले में पीछे छोड़ा 

India Cricket WCup
इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज बने क्रिस वोक्स

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में गत विजेता इंग्लैंड टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। हालाँकि, इंग्लिश टीम का सफर जीत के साथ समाप्त हुआ और उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 93 रनों से हराकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने आखिरी मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने एक ही विकेट हासिल किया लेकिन इसके दम पर इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की और पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम (Ian Botham) को पीछे छोड़ा।

कोलकाता में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के 340 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान टीम 43.3 ओवर में ही 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को जीत के लिए काफी इन्तजार करवाया, क्योंकि उनका नौवां विकेट 191 के स्कोर पर ही गिर गया था लेकिन हारिस रउफ ने मोहम्मद वसीम (16*) के साथ दसवें विकेट के लिए 35 गेंदों में 53 रन जोड़े और अपनी टीम की हार का अंतर कम किया। इस साझेदारी को 44वें ओवर में रउफ को 35 के निजी स्कोर पर आउट कर क्रिस वोक्स ने तोड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ मैच में अपना पहला विकेट भी चटकाया।

इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

हारिस रउफ को आउट करते ही क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम कर ली, जो अभी तक इयान बॉथम के नाम दर्ज थी। बॉथम ने इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में 30 विकेट चटकाए थे, वहीं वोक्स के नाम अब 31 विकेट हो गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now