CWC 2023: इंग्लैंड की नीदरलैंड्स के खिलाफ जबरदस्त एकतरफा जीत, चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदें अभी भी कायम

India Cricket WCup
CWC 2023 - ENG vs NED, 40th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 40वें मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को पुणे में 160 रनों से हराया और अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंचकर उन्होंने अपने चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 339/9 का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 37.2 ओवर में सिर्फ 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 108 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और डेविड मलान ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। हालाँकि सातवें ओवर में 48 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (17 गेंद 15) आउट हो गये। इसके बाद मलान ने जो रूट (35 गेंद 28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 16वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। 21वें ओवर में 133 के स्कोर पर जो रूट हुए और उसके बाद 22वें ओवर में 139 के स्कोर पर मलान भी आउट हुए।

डेविड मलान ने 74 गेंदों में 87 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन रन आउट होने की वजह से वह शतक से चूक गये। 27वें ओवर में 164 के स्कोर पर हैरी ब्रूक (11), 31वें ओवर में 178 के स्कोर पर जोस बटलर (5) और 36वें ओवर में 192 के स्कोर पर मोइन अली (4) के आउट होने से नीदरलैंड्स ने जबरदस्त वापसी की।

हालाँकि इसके बाद बेन स्टोक्स ने क्रिस वोक्स के साथ सातवें विकेट के लिए 129 रनों की तेज़ साझेदारी निभाकर टीम को 320 के पार पहुंचाया। 37वें ओवर में 200 का आंकड़ा पार करने के बाद इंग्लैंड ने 45वें ओवर में 250 और 47वें ओवर में ही 300 के स्कोर को पार किया। स्टोक्स और वोक्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से नीदरलैंड्स की उम्मीदों को झटका दिया। 49वें ओवर में 321 के स्कोर पर क्रिस वोक्स 45 गेंदों में 51 रनों की बढ़िया पारी खेलकर आउट हुए। उसी ओवर में 327 के स्कोर पर डेविड विली भी 6 रन बनाकर आउट हो गये।

बेन स्टोक्स ने सिर्फ 78 गेंदों में अपना पांचवां और वर्ल्ड कप का पहला शतक पूरा किया। उन्होंने 84 गेंदों में 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली और आखिरी ओवर में 334 के स्कोर पर वह आउट हुए। इंग्लैंड ने आखिरी 10 ओवर में 124 और आखिरी 5 ओवर में 69 रन बनाये। नीदरलैंड्स की तरफ से बास डी लीड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये और उनके अलावा आर्यन दत्त एवं लोगान वैन बीक ने 2-2 विकेट लिए।

CWC 2023 - ENG vs NED, 40th Match
CWC 2023 - ENG vs NED, 40th Match

लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स की शुरुआत काफी धीमी रही और छठे ओवर में 13 के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। वेस्ली बरेसी (62 गेंद 37) ने सीब्रांड एंगलब्रेट (49 गेंद 33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े, लेकिन 18वें ओवर में 68 के स्कोर पर बरेसी और 23वें ओवर में 90 के स्कोर पर एंगलब्रेट भी आउट हो गये।

26वें ओवर में डच टीम के 100 रन पूरे हुए, लेकिन उसी ओवर में बास डी लीड (12 गेंद 10) आउट हो गये। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (42 गेंद 38) ने छठे विकेट के लिए तेजा निदिमानुरु (34 गेंद 41*) के साथ 59 रन जोड़े और टीम को 32वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया, लेकिन नीदरलैंड्स के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 16 रनों के अंदर गिर गये और इंग्लैंड ने जबरदस्त एकतरफा जीत हासिल की।

इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद और मोइन अली ने 3-3 एवं डेविड विली ने 2 और क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लिया।

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का सामना उनके आखिरी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 11 नवम्बर को कोलकाता में होगा, वहीं नीदरलैंड्स की टीम अपने अभियान का अंत 12 नवम्बर को भारत के खिलाफ बैंगलोर में करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now