IND vs SA: भारतीय गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की निकली हेकड़ी, एक भी छक्का ना लगा पाने का चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने 

India Cricket WCup
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 37वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को वर्ल्ड कप के साथ-साथ वनडे इतिहास की भी अपनी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम का प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से निराशाजनक ही रहा। बल्लेबाजी में टीम की तरफ से बिलकुल भी लड़ाई नहीं देखने को मिली और दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप इतिहास का अपना सबसे कम स्कोर बनाया। भारतीय गेंदबाजों के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की हालत कुछ ऐसी रही कि उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं लगा, जो इस साल उनके लिए अनोखा रहा।

मौजूदा साल में उनके बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों की हालात बहुत बुरी तरह से खराब की है लेकिन भारत के खिलाफ ऐसा देखने को नहीं मिला। प्रोटियाज टीम की पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं आया, सिर्फ 10 चौके ही आये।

2023 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका की वनडे पारी में नहीं लगा कोई छक्का

दक्षिण अफ्रीका ने इस साल अभी तक काफी धुआंधार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और हर टीम को दबाकर रखा। उनके बल्लेबाजों ने बड़े शॉट दिल खोलकर खेले और सिर्फ 19 पारियों में 194 छक्के लगाने का कारनामा किया, जो दर्शाता है कि उन्होंने किस अंदाज में क्रिकेट खेली है। हालाँकि, भारत के खिलाफ कोई भी प्रोटियाज बल्लेबाज टिक नहीं पाया और टीम की तरफ से उच्च स्कोर 14 रन रहा, जो मार्को यानसेन ने बनाया। इस तरह साल 2023 में अभी तक यह पहला मुकाबला रहा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज एक भी छक्का नहीं लगा पाया।

गौरतलब हो कि भारत के 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और टीम ने पावरप्ले में ही तीन अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला जारी रहा और कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। इस तरह पूरी टीम 28वें ओवर में 83 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और उसे 243 रनों से हार झेलनी पड़ी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now