आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपने ऊपर उठने वाले सभी सवालों का जवाब दिया। इस युवा खिलाड़ी की हर कोई तारीफ कर रहा है और अब इसमें पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम भी जुड़ गया है। गंभीर ने श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की तारीफ की, साथ ही कहा कि वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अहम भूमिका निभाएंगे।
श्रेयस अय्यर काफी समय से चोट की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने एशिया कप 2023 में वापसी की लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले से पहले चोटिल हो गए और अन्य बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण उनकी जगह पर भी सवाल खड़े होने लगे।
हालाँकि, उन्होंने मेहनत जारी रखी और वर्ल्ड कप मे नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके आक्रामक शतक ने ही भारत को 400 के करीब स्कोर तक पहुँचाया था, जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 70 रनों से पीछे रह गई।
गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने बताया अहम
स्टार स्पोर्ट्स पर श्रेयस अय्यर को लेकर गौतम गंभीर ने कहा,
श्रेयस अय्यर इस वर्ल्ड कप में मेरे लिए सबसे बड़े गेम चेंजर हैं। वह चोटिल थे और उन्हें अपनी जगह के लिए संघर्ष करना पड़ा, नॉकआउट में 70 गेंदों में शतक बनाना शानदार है। जब मैक्सवेल और जम्पा गेंदबाजी करेंगे तो वह फाइनल में भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
मौजूदा वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब चला है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने 10 पारियों में 75.14 की औसत से 526 रन बनाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 113.11 का है। उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक भी दर्ज हैं। श्रेयस ने स्पिनरों के खिलाफ बीच के ओवरों में काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भी उनसे इसी तरह की उम्मीद होगी।