7 नवंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 39वें मैच में फैंस को ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बल्ले से एक ऐसी पारी देखने को मिली जिसे वो आने वाले समय तक याद रखेंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम अपनी पांचवीं जीत दर्ज करने में सफल रहेगी और ऑस्ट्रेलिया को झटका देगी, तब उनके सामने मैक्सवेल खड़े हो गए और उन्होंने एक जबरदस्त पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
वनडे क्रिकेट इतिहास का यह 11वां दोहरा शतक था। अपनी पारी से ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट में सबसे दोहरा शतक लगाने की भी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने सिर्फ 128 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 201 रन बनाये। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कैनबेरा में 138 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था। अब उनकी पारी तीसरे स्थान पर आ गई है।
वहीं अगर इस लिस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज की बात करें, तो सबसे ऊपर भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन का नाम है, जिन्होंने 2022 के बांग्लादेश दौरे पर सिर्फ 126 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था।
नॉन-ओपनर के तौर पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में अब तक जितने भी दोहरे शतक लगे थे, वो सभी ओपनिंग करने वाले बल्लेबाजों ने ही लगाए थे। चाहे वो सचिन तेंदुलकर हों या फिर मार्टिन गप्टिल। हालाँकि, मंगलवार को मैक्सवेल ने अलग ही कारनामा किया और पहले ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने ओपनिंग ना करने के बावजूद दोहरा शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की।
गौरलतब हो कि अफगानिस्तान के 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, एकसमय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/7 हो गया था और उसकी हार तय लग रही थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले दम पर जीत दिला दी। उनके और कप्तान पैट कमिंस (68 गेंद 12*) के बीच आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 202 रनों की अविजित साझेदारी हुई और ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में ही तीन विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जाने वाली तीसरी टीम बन गई।