सीमित ओवरों के फॉर्मेट में कहा जाता है कि जो बल्लेबाज ऊपर खेलते हैं, वही बड़ी पारियां खेलने में कामयाब होते हैं लेकिन कई बार यह बात गलत भी साबित हुई है। इसका सबसे ताजा उदाहरण मंगलवार, 7 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 39वें मैच में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने नंबर 6 पर आकर एक ऐसे पारी खेली, जिसने सभी को हैरान करने का काम किया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में नंबर 5 या उससे नीचे आकर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया और भारत के पूर्व दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
नंबर 5 या उससे नीचे आकर वनडे में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का बनाया रिकॉर्ड
ग्लेन मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान नंबर 6 पर आने का मौका मिला और उन्होंने 128 गेंदों में नाबाद 201 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने नंबर 5 या उससे नीचे आकर वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो कपिल देव के नाम अभी तक दर्ज था। पूर्व भारतीय कप्तान ने 1983 वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ नंबर 6 पर आकर नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी।
अपनी पारी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने नंबर 5 पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले हेनरिक क्लासेन को भी पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 291 रन बनाये थे, जो उसका वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर भी है। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और उनका स्कोर 19वें ओवर तक 91/7 हो गया। सभी को लग रहा था कि अब यहाँ से ऑस्ट्रेलिया की हार निश्चित है लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अलग ही मन बना रखा था और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला दोहरा शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
गौरतलब हो कि अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने 33 के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए, अपनी टीम को 47वें ओवर में ही तीन विकेट शेष रहते जीत दिलाई और सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया।