CWC 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने नॉन-ओपनर के तौर पर खेली सबसे बड़ी पारी, विवियन रिचर्ड्स का 36 साल पुराना वर्ल्ड कप रिकॉर्ड टूटा 

India Cricket WCup
ग्लेन मैक्सवेल ने एक यादगार पारी से अपनी टीम को जीत दिलाई

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के खिलाफ 3 विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल की और सेमीफाइनल में पहुँचने वाली तीसरी टीम बनी। मुंबई में बीते दिन खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक तूफानी दोहरा शतक जड़ा और कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। अपनी रिकॉर्ड पारी की बदौलत ग्लेन मैक्सवेल ने नॉन-ओपनर के तौर पर वर्ल्ड कप और वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली।

अफगानिस्तान के खिलाफ 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 91 के स्कोर तक अपने सात विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस (68 गेंद 12*) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 202* रन जोड़े और अपनी टीम को 19 गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत दिला दी। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आये ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रन बनाये, जो एक नॉन-ओपनर के तौर पर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी है।

वर्ल्ड कप में नॉन-ओपनर के तौर पर सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के नाम दर्ज था। रिचर्ड्स ने 1987 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 181 रनों की पारी खेली थी।

वहीं वनडे इतिहास में नॉन-ओपनर के तौर पर सबसे बड़ी पारी ज़िम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज चार्ल्स कॉवेन्ट्री ने खेली थी। उन्होंने 16 अगस्त, 2009 को बांग्लादेश के खिलाफ नंबर 3 पार आकर 156 गेंदों में नाबाद 194 रन बनाये थे और ओपनिंग ना करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया था।

आइये नजर डालते हैं वनडे इतिहास की नॉन-ओपनर की टॉप 4 पारियों पर :

  1. 201* - ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम अफगानिस्तान, मुंबई, 2023 वर्ल्ड कप
  2. 194* - चार्ल्स कॉवेन्ट्री (ज़िम्बाब्वे) बनाम बांग्लादेश, बुलावायो, 2009
  3. 189* - विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1984
  4. 185 - फाफ डु प्लेसी (दक्षिण अफ्रीका) बनाम श्रीलंका, केप टाउन, 2017

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now