CWC 2023: ‘इंग्लैंड के खिलाफ तीन स्पिनर के साथ उतरे भारतीय टीम’, पूर्व दिग्गज ने दी खास सलाह  

India Cricket WCup
कुलदीप यादव

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और सभी में टीम को जीत हासिल हुई है। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड से होना है और यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले से पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने खास सलाह टीम इंडिया को दी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को तीन स्पिनर के साथ उतरना चाहिए।

अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, ‘इंग्लैंड टीम स्पिन अच्छा नहीं खेल रही है। वह इस वर्ल्ड कप में भी अच्छा नहीं खेल रही है। अगर गेंद स्पिन होना शुरू होती है तो मुझे नहीं लगता है कि वह कुछ अच्छा कर पाएंगे। ऐसे में तीन स्पिनर के साथ भारतीय टीम का उतरना कोई खराब रणनीति नहीं होगी।'

भज्जी ने आगे कहा, ‘मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। वह लगातार मैच खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी अभी प्लेइंग 11 में शामिल हुए हैं और पांच विकेट अपने नाम किये हैं। ऐसे में अगर पिच ज्यादा टर्न नहीं होती है तो मैं ज्यादा बदलाव होते हुए नहीं देखता। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक सभी अच्छे दिख रहे हैं। गेंदबाजी में शमी की वापसी हुई और उन्होंने पांच विकेट झटके। बड़ा खिलाड़ी वही होता है जो बड़े टूर्नामेंट में प्रदर्शन करके दिखाए।’

हरभजन ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को यह खास सलाह इसलिए दी है, क्योंकि अब तक इस टूर्नामेंट में इंग्लिश बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते हुए ही दिखे हैं। खासतौर पर इंग्लैंड टीम अफगानिस्तान के स्पिनरों के खिलाफ बुरी तरह से परेशान दिखी थी और खराब बल्लेबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now