अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) किसी सपने की तरह बीत रहा है। अफगानिस्तान ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप 2023 के 34वें मैच में नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को 7 विकेट से मात दी और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।
याद दिला दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने मैच के बाद कहा कि वो अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि हमने दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन रन चेज अच्छी तरह किया। यह लगातार तीसरा मौका है जब हमने लक्ष्य का सफल पीछा किया। हम ध्यान स्कोरबोर्ड और विरोधी टीम के लक्ष्य पर था। हमने स्थिति के मुताबिक खेला और अपनी टीम के लिए उपलब्धि हासिल की।'
शाहिदी ने आगे कहा, 'मोहम्मद नबी विशेष खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमेशा अपनी प्रतिभा दिखाई है। जब भी टीम को उनकी जरुरत होती है, वो जिम्मेदारी उठाते हैं, जैसे कि इस मैच में करके दिखाया। हम सभी इस वर्ल्ड कप में एकजुट होकर खेल रहे हैं। हम अपनी जीत का लुत्फ उठा रहे हैं और सभी जीतने की कोशिश में जुटे हुए हैं।'
सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों के बारे में बात करते हुए शाहिदी ने कहा, 'हम 100 प्रतिशत सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना देख रहे हैं। हम अंतिम-4 में पहुंचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे और अगर ऐसा हुआ तो हमारे देश की बड़ी उपलब्धि होगी। मैंने तीन महीने पहले अपनी मां को खोया और मेरा परिवार काफी दर्द में है। सेमीफाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि होगी।'
अफगानिस्तान के कप्तान ने आगे कहा, 'इस समय कई रिफ्यूजी लोग संघर्ष कर रहे हैं। हम उनके वीडियो देख रहे हैं और हम उनके लिए दुखी हैं। हम इस कड़े समय में उनके साथ हैं। मैं यह जीत उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं, जो दर्द में हैं और घर में हैं।'