वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team) की शुरुआत खराब रही और उन्हें अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में बांग्लादेशी स्पिनरों के सामने अफगानी बल्लेबाज नाकाम रहे थे और सिर्फ 18 ओवर में 62 रन बनाकर छह बल्लेबाज आउट हो गए थे। अब उनका अगला मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ है, जो एक जबरदस्त स्पिन आक्रमण के साथ वर्ल्ड कप खेल रही है। हालाँकि, अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी इसको लेकर चिंतित नहीं हैं। उनके मुताबिक, उनकी टीम के बल्लेबाज बेहतर स्पिन गेंदबाजी नेट्स सेशन के दौरान खेलते हैं।
अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली में मुकाबला खेलना है। भारत के पास कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जबरदस्त स्पिन तिकड़ी मौजूद है, जिसने चेन्नई में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा लिया था और छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इसी वजह से टीम 199 रन ही बना पाई थी। हालाँकि, अफगानिस्तान के कप्तान ने आत्मविश्वास जताया है कि उनकी टीम स्पिन खेलने के मामले में उस स्तर से बेहतर है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दिखाया था।
स्पिन गेंदबाजों के सामने हमारी टीम काफी बेहतर है - हश्मतुल्लाह शाहिदी
मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये अफगानिस्तान के कप्तान से पूछा गया कि बांग्लादेश के स्पिनरों से बेहतर स्पिन तिकड़ी के साथ खेलने को लेकर क्या बातचीत हुई। जवाब में हश्मतुल्लाह शाहिदी ने कहा,
आप जानते हैं कि हम नेट्स सेशन में बेहतर स्पिन खेलते हैं। अगर आप राशिद खान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान को देखो तो हम हर दिन उनके खिलाफ खेलते हैं, मुझे लगता है कि स्पिन गेंदबाजी खेलने में हमारी टीम काफी बेहतर है। उस मैच में हम जानते हैं कि हमने संघर्ष किया लेकिन एक मैच के आधार पर आप यह नहीं कह सकते कि आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। वह मैच अब खत्म हो चुका है और हम जानते हैं कि हम स्पिनरों का बेहतर सामना कर सकते हैं और हम अगले मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे।