CWC 2023: रोहित शर्मा के वानखेड़े स्टेडियम में निराशाजनक आंकड़े, न्यूजीलैंड को मिल सकता है फायदा 

रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी
रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुकाबला होना है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, जहाँ पर भारतीय टीम ने 2011 में वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था। इस बार फैंस चाहेंगे कि इस मैदान पर भारत सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जाये। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक बहुत उम्दा रहा है और खुद उन्होंने भी बल्ले से अच्छा किया है।

एकतरफ भारत ने लीग स्टेज में अपने सभी नौ मुकाबले जीते और 18 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने लीग स्टेज में नौ पारियों में 55.88 की बेहतरीन औसत से 503 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.49 का रहा, जो दर्शाता है कि उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रूख के साथ बल्लेबाजी की है। टूर्नामेंट में अभी तक उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। रोहित भारत की तरफ से विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

हालाँकि, वानखेड़े के मैदान में रोहित शर्मा का वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी निराश करने वाला रहा है और उनके आंकड़े बेहद साधारण हैं।

रोहित शर्मा का वानखेड़े में वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने अपने होम ग्राउंड पर अब तक अपने करियर में सिर्फ चार वनडे मुकाबले ही खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12.50 की साधारण औसत से सिर्फ 50 रन ही आये हैं। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 20 रन का रहा। उन्होंने इस मैदान पर जो मुकाबले खेले हैं, उनमें से एक मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ भी था, जिसमें रोहित ने 18 गेंदों में 20 रन बनाये थे और ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने थे।

भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि रोहित शर्मा पहले सेमीफाइनल में अपनी मौजूदा फॉर्म का फायदा उठायें और अपने होम ग्राउंड में आंकड़ों को बेहतर करते हुए, भारत को जीत दिलाएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now