CWC 2023: ICC ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के दावेदारों का किया खुलासा, विराट कोहली समेत चार भारतीय शामिल 

India Cricket WCup
विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं

भारत में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) अपने आखिरी चरण में है और 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले आईसीसी ने अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से कुछ को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड' के दावेदारों के रूप में चुना है। टूर्नामेंट में जबरदस्त रोमांच अब तक देखने को मिला और इसमें शामिल होने वाली 10 टीमों से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी ने अपने खास अवार्ड के लिए कुल 9 खिलाड़ियों को दावेदार के रूप में चुना, जिनमें कुछ बेहतरीन बल्लेबाज और कुछ जबरदस्त गेंदबाज भी शामिल हैं।

इन 9 खिलाड़ियों को सेमीफाइनल खेलने वाली चार टीमों में से चुना गया है। सेमीफाइनल में भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई थी, जिसमें पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त मिली थी।

आईसीसी ने भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें विराट कोहली, मोहम्मद शमी, कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा और ग्लेन मैक्सवेल, न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल, जबकि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक को चुना गया है।

आइये नजर डालते हैं आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के प्लेयर ऑफ द अवार्ड के 9 दावेदारों के प्रदर्शन पर:

विराट कोहली - 711 रन

एडम ज़म्पा - 22 विकेट

क्विंटन डी कॉक - 594 रन

मोहम्मद शमी - 23 विकेट

रचिन रविंद्र - 578 रन, पांच विकेट

ग्लेन मैक्सवेल - 398 रन, पांच विकेट

रोहित शर्मा - 550 रन

जसप्रीत बुमराह - 18 विकेट

डैरिल मिचेल - 552 रन

इन खिलाड़ियों को फैंस आईसीसी की वेबसाइट में जाकर वोट कर सकते हैं, ताकि उनका पसंदीदा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड जीतने की दावेदारी मजबूती से पेश कर सके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now