दिल्ली, के अरुण जेटली स्टेडियम में कल, 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की तो अफगानिस्तान टीम को उनके पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी। टीम इंडिया अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी, तो अफगानिस्तान भी पलटवार करने के लिए बिल्कुल तैयार रहेगी।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस मुकाबले में भी खेलते नजर नहीं आयेंगे। वह अभी डेंगू बुखार से उबर नहीं पाए है। ऐसे में इशान किशन ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के साथ मैदान पर उतरेंगे। वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान के से केवल एक बार हुआ है और इस मुकाबले को भारत ने अपने नाम किया था। वनडे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 2 में हराया है जबकि एक मैच टाई रहा है।
संभावित एकादश
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान : हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।
पिच और मौसम की जानकारी
दिल्ली के अरुण जेटली की पिच आमतौर पर धीमी और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। लेकिन पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रन जड़े। हालांकि शाम को ओस देखने को मिलेगी और हल्की हल्की ठण्ड रहने वाली है, जिसमें तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मौका मिलेगा और बाद में बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करनी आसान हो सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।