आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने एकतरफा जीत हासिल की तो पाकिस्तान ने भी जीत के साथ शुरुआत कर दी है। ऐसे में वर्ल्ड कप की मेजबान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपने अभियान की शुरुआत कल, 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने वाली है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। हालांकि दोनों खेमों से कई खिलाड़ी मुकाबले से पहले अनफिट नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल फ़िलहाल डेंगू बुखार से गुजर रहे हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस के खेलने पर भी संदेह नजर आ रहा है। वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था।
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत प्राप्त की है, तो टीम इंडिया ने केवल 4 में जीत हासिल की है। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो यहाँ भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा नजर आता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 149 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम ने 83 और भारतीय टीम ने 56 में जीत प्राप्त की है जबकि 10 मैच बिना नतीजे के रहे।
संभावित एकादश
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
पिच और मौसम की जानकारी
एमए चिंदम्बरम, चेन्नई की पिच धीमी और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित रही है। साथ ही यहाँ का मौसम साफ है लेकिन हाल ही के दिनों में हल्की बारिश भी देखने को मिली है। शाम को ओस देखने को मिलेगी, जिसमें बल्लेबाजी करना आसान रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।