45 दिन और 47 मुकाबलों के बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला रविवार, 19 नवम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जायेगा। यह खिताबी जंग दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आयोजित होगी। मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड को पहले सेमीफाइनल में मात दी थी तो ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पैट कमिंस (Pat Cummins) के सभी खिलाड़ी इस आखिरी जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आपको बता दें कि लीग स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक दूसरे के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था, जहाँ जीत मेजबान टीम इंडिया की हुई थी। उस मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली के दम पर भारतीय टीम ने विजय हासिल की थी। फाइनल मुकाबले में कई रंगारंग कार्यक्रम होने वाले है जिसमें दुनिया भर की बड़ी हस्ती नजर आएँगी।
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत प्राप्त की है, तो टीम इंडिया ने केवल 5 में जीत हासिल की है। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो यहाँ भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा नजर आता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 150 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम ने 83 और भारतीय टीम ने 57 में जीत प्राप्त की है जबकि 10 मैच बिना नतीजे के रहे।
संभावित एकादश
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।
पिच और मौसम की जानकारी
अहमदाबाद का मौसम साफ़ रहने वाला है। साथ ही इस मुकाबले के लिए भारत-पाकिस्तान मैच में इस्तेमाल हुई पिच का प्रयोग किया जायेगा, जिसमें बराबरी का मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि, शाम को फ्लडलाइट्स के चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। यहाँ हुए वर्ल्ड कप 2023 के 4 मुकाबलों में तीन बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, तो एक बार ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने टारगेट को डिफेंड किया।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।