CWC 2023 : IND vs BAN मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

Rahul
वर्ल्ड कप इतिहास में भारत ने बांग्लादेश को 3 बार हराया है तो एक में हार का सामना किया है
वर्ल्ड कप इतिहास में भारत ने बांग्लादेश को 3 बार हराया है तो एक में हार का सामना किया है

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपना चौथा मुकाबला कल, 19 अक्टूबर को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ पुणे में खेलेगी। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला आयोजित होगा। इस मुकाबले के लिए टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफ़र अभी तक शानदार रहा है। पहले तीन मुकाबलों में मेजबान टीम ने जीत हासिल की है जबकि बांग्लादेश ने 3 में से केवल 1 मुकाबले में जीत प्राप्त की है तो दो में बांग्ला टीम को हार मिली है। इस अहम मुकाबले में मेहमान टीम के कप्तान शाकिब अल हसन का खेलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि पिछले हफ्ते उन्हें गंभीर चोट लगी थी।

वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। 2007 में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था तो उसके बाद लगातार तीन बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। बात अगर वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों की भिड़ंत की करें तो यहाँ भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। 40 मुकाबलों में से टीम इंडिया ने 31 में जीत हासिल की है जबकि 8 बार बांग्लादेश को जीत मिली है और 1 मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ।

संभावित एकादश

भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज।

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान)*, लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल होसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हरीदोय, तस्कीन अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम।

पिच और मौसम की जानकारी

पुणे के मैदान पर यह इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मौसम की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से हल्की हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली रही है। इसलिए इस मुकाबले पर भी बारिश की मार देखने को मिल सकती है। पुणे की पिच पर हमेशा रनों की बारिश देखने को भी मिली है। इसलिए कल एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment