भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कल, 22 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 21वां मुकाबला धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में आयोजित होगा। दोनों टीमों के लिए यह वर्ल्ड कप अभी तक शानदार रहा है अपने पहले 4 मुकाबले में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है और कल किसी एक टीम को टूर्नामेंट की पहली हार नसीब होने वाली है। टीम इंडिया की नजरें कीवी टीम से पिछले वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने पर होगी, जहाँ सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सफ़र न्यूजीलैंड टीम ने समाप्त कर दिया था।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में खेलते नजर नहीं आयेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उनको एंकल में चोट लगी जिसके चलते उन्हें आराम करने के लिए कहा गया है। इसलिए हार्दिक के स्थान पर मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट और वर्ल्ड कप में खराब रहा है। वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो भारत को 3 मुकाबलों में जीत मिली है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में कीवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 116 वनडे मैच खेले गए है जिसमें भारत ने 58 तो न्यूजीलैंड ने 50 में जीत दर्ज की है।
संभावित एकादश
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविन्द्र, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
पिच और मौसम की जानकारी
इस मैदान पर हुए वर्ल्ड कप के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें बल्लेबाजों को अच्छी खासी मदद मिली है। टूर्नामेंट की शुरुआत में इस मैदान की आउटफील्ड पर बहुत सवाल खड़े हुए थे लेकिन अब कई दिनों के ब्रेक के बाद यहाँ की आउटफील्ड में सुधार देखने को मिला है। तेज गेंदबाजों को भी यहाँ स्विंग मिल सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।