CWC 2023 : IND vs SA मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

भारत और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है
भारत और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है

कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में रविवार, 5 नवम्बर को टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच के रोमांचक मुकाबला होने वाला है। दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में अंक तालिका की टॉप 2 टीमों के बीच के जबरदस्त मुकाबला खेला जायेगा। एक तरफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 7 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने 7 में 6 में जीत हासिल की हुई है।

वर्ल्ड कप इतिहास में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले गए है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 3 और भारत ने 2 में जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने पिछले 2 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को धुल चटाई है। बात अगर वनडे रिकॉर्ड की करें, तो यहाँ भी दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है। अभी तक हुए 90 मुकाबलों में प्रोटियाज ने 50 में जीत हासिल की है, तो भारतीय टीम ने 37 मुकाबले जीते है।

संभावित एकादश

भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, मोहम्मद शमी।

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, रासी वैन डर डूसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगीडी, गेराल्ड कोट्जी।

पिच और मौसम की जानकारी

कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में इस वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला आयोजित होगा। ईडन गार्डंस की पिच पर बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता है लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी खासी मदद रहती है। दूसरी पारी के दौरान यहाँ ओस नजर आती है जिसके चलते बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मदद मिलती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now