मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक बार फिर भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच कोई वर्ल्ड कप मैच आयोजित होने वाला है। वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर खेला गया था, जहाँ टीम इंडिया ने 28 साल बाद इतिहास रचते हुए खिताब अपने नाम किया था। अब एक बार फिर भारत और श्रीलंका के बीच एक जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक शानदार रहा है और सभी 6 मुकाबलों में जीत अर्जित की है, जबकि श्रीलंका को सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बेहद कम नजर आ रही है।
वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच कई कड़े मुकाबले खेले गए लेकिन अभी तक मुकाबला बराबरी का ही रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 9 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 4 भारत और 4 श्रीलंका के नाम रहे है जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के रहा। वनडे फॉर्मेट की बात करें तो यहाँ टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। 167 मुकाबलों में 98 मैच भारत के नाम रहे है तो 57 में श्रीलंका ने जीत हासिल की है।
संभावित एकादश
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान), डिमुथ करुनारत्ने, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुश्मांथा चमीरा, महीश तीक्षणा, कसून रजिता, दिलशान मधुशंका।
पिच और मौसम की जानकारी
वानखेड़े के मैदान की पिच पर हमेशा बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। यहाँ लाल रेत की मिट्टी पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, लेकिन इस मैदान पर एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। पहले दो मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने यहाँ 380 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।