आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को 6 विकेट से हराया और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बने। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 240 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और भारतीय फैन्स को एक बार फिर से निराश होना पड़ा। ट्रैविस हेड ने 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और टीम की खिताबी जीत में सबसे अहम योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन भारत की शुरुआत काफी तेज़ हुई। हालाँकि पांचवें ओवर में 30 के स्कोर पर शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम के रन रेट को काफी सही रखा। 10वें ओवर में 76 के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हुए और उसके बाद भारत की पारी की दिशा ही बदल गई। 11वें ओवर में 81 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
यहाँ से विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 67 रनों की धीमी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, लेकिन 29वें ओवर में 148 के स्कोर पर विराट कोहली (63 गेंद 54) अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए और भारत को बहुत बड़ा झटका लगा। इसके बाद 36वें ओवर में 178 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा (22 गेंद 9) भी आउट हो गये।
केएल राहुल ने 107 गेंदों में 66 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन जब स्ट्राइक रेट तेज़ करने की जरूरत थी तभी वह 42वें ओवर में 203 के स्कोर पर आउट हो गये और भारत के 270 के पार पहुंचने की उम्मीदों को जबरदस्त झटका लगा। 44वें ओवर में 211 के स्कोर पर मोहम्मद शमी भी 6 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद 45वें ओवर में 214 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह भी सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने।
सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 18 रनों की धीमी पारी खेली और 48वें ओवर में 226 के स्कोर उनके आउट होने से टीम को नौवां झटका लगा। कुलदीप यादव (18 गेंद 10) और मोहम्मद सिराज (8 गेंद 9*) ने आखिरी विकेट के लिए 14 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 240 के स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा जोश हेजलवुड एवं पैट कमिंस ने 2-2 और एडम जम्पा एवं ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तेज़ हुई लेकिन साथ ही उन्हें झटके भी लगे। दूसरे ओवर में 16 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (7), पांचवें ओवर में 41 के स्कोर पर मिचेल मार्श (15) और सातवें ओवर में 47 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ (4) आउट हुए, लेकिन उसके बाद ट्रैविस हेड ने मार्नस लैबुशेन के साथ चौथे विकेट के लिए 192 रनों की बेमिसाल साझेदारी निभाकर अहमदाबाद के दर्शकों की विशाल संख्या को पूरी तरह शांत कर दिया।
ट्रैविस हेड ने 95 गेंदों में अपना पांचवां वनडे शतक पूरा किया और 120 गेंदों में 137 रन बनाकर 43वें ओवर में 239 के स्कोर पर आउट हुए। मार्नस लैबुशेन ने हेड का बखूबी साथ दिया और वह 110 गेंदों में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने टीम के विजयी रन लगाया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी एवं मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन दोनों स्पिनर (रविंद्र जडेजा एवं कुलदीप यादव) ने एक भी विकेट नहीं लिया और यह भारत की हार के प्रमुख कारणों में एक रहा।
वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 765 रन बनाये, वहीं मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए, लेकिन अफ़सोस कि भारतीय टीम विश्व कप का खिताब नहीं जीत सकी।