CWC 2023: विराट कोहली के धमाकेदार शतक से फैंस को मिला तोहफा, भारत की वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत

India Cricket WCup
CWC 2023 - IND vs BAN, 17th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 17वें मैच में भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN) को पुणे में 7 विकेट से हराकर चार मैचों में लगातार चौथी जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 256/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली को 97 गेंदों में 103 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का चौंकाने वाला फैसला लिया लेकिन उनकी शुरुआत काफी शानदार हुई। पहले विकेट के लिए लिटन दास और तंज़ीद हसन ने 93 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। 15वें ओवर में बांग्लादेश को पहला झटका लगा और पहला अर्धशतक लगाने के बाद तंज़ीद हसन 43 गेंदों में 51 रनों की तेज़ पारी खेलकर आउट हुए।

18वें ओवर में बांग्लादेश के 100 रन पूरे हुए, लेकिन 20वें ओवर में 110 के स्कोर पर कप्तान नजमुल होसैन शंटो (8) के आउट होने के बाद पारी थोड़ी लड़खड़ाई। 25वें ओवर में 129 के स्कोर पर मेहदी हसन मिराज़ (3) और 28वें ओवर में 137 के स्कोर पर लिटन दास 82 गेंदों में 66 रनों की बढ़िया पारी खेलकर आउट हुए।

यहाँ से मुशफिकुर रहीम (46 गेंद 38) ने तौहीद हृदोय (35 गेंद 16) के साथ पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़कर टीम को संभाला लेकिन 38वें ओवर में 179 के स्कोर पर हृदोय आउट हो गये। 43वें ओवर में बांग्लादेश के 200 रन पूरे हुए, लेकिन उसी ओवर में रहीम के आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। 47वें ओवर में 233 के स्कोर पर नासुम अहमद (14) भी आउट हुए और बांग्लादेश को सातवाँ झटका लगा।

महमुदुल्लाह ने 36 गेंदों में 46 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 250 के करीब पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में उन्हें जसप्रीत बुमराह ने चलता किया। मुस्ताफिजुर रहमान (1*) और शोरिफुल इस्लाम (7*) ने मिलकर टीम को किसी तरह 250 के पार पहुंचाया।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 एवं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। हार्दिक पांड्या आज सिर्फ 3 गेंद डालने के बाद चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गये थे और उनका ओवर विराट कोहली ने पूरा किया, जिससे फैन्स एकदम चौंक गये थे।

CWC 2023 - IND vs BAN, 17th Match
CWC 2023 - IND vs BAN, 17th Match

लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत काफी तेज़ हुई और शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा (40 गेंद 48) के साथ पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी निभाई। 13वें ओवर में रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आये। शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और 20वें ओवर में 132 के स्कोर पर आउट होने से पहले उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कोहली के साथ 44 रन जोड़े।

विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (19) के साथ 46 रन जोड़े और 30वें ओवर में 178 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद उन्होंने केएल राहुल (34 गेंद 34) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 42वें ओवर में 51 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी।

विराट कोहली ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और साथ ही अपना 48वां वनडे एवं 78वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। इसके अलावा कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26000 रन भी पूरे किये।

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का अगला मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होगा, वहीं बांग्लादेश का अगला मैच 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में होगा।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now