CWC 2023: इंग्लैंड का टॉस जीतकर बड़ा फैसला, टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम करेगी खास काम 

CWC 2023 -  IND vs ENG, 29th Match
CWC 2023 - IND vs ENG, 29th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 (CWC 2023) का 29वां मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बटलर ने कहा कि पहले गेंदबाजी करने के पीछे कोई खास वजह नहीं है। यह एक शानदार अवसर है और उम्मीद है कि आज हम अपना सर्वश्रेष्ठ लाएंगे। आज हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। दर्शकों के सामने और भारत के खिलाफ खेलना शानदार अवसर है। इंग्लैंड की टीम में कोई भी बदलाव नहीं है।

भारतीय कप्तान के तौर पर अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, हमने बाद में बल्लेबाजी करते हुए अच्छा समय बिताया है। यह अच्छी पिच है। हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है। वहीं, आज भारत ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारतीय टीम लगातार पांच जीत दर्ज कर चुकी है, एक और मुकाबला अपने नाम कर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड ने अपने पांच मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है और उसके लिए अब एक हार सेमीफाइनल के दरवाजे बंद करने के लिए काफी होगी।

वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और इंग्लैंड ने आपसे में 8 मुकाबले खेले हैं और इसमें इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड ने 4 और भारत ने 3 मुकाबले अपने नाम किये हैं। वहीं, एक मुकाबला टाई रहा, जो 2011 वर्ल्ड कप में खेला गया था।

वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद और मार्क वुड

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment