IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल की पिच में हुआ बदलाव, कीवी टीम के लिए निराश करने वाली खबर 

वानखेड़े मैदान की पिच का मुआयना करते हुए रोहित शर्मा
वानखेड़े मैदान की पिच का मुआयना करते हुए रोहित शर्मा

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर को मेजबान भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की भिड़ंत होनी है। नॉकआउट स्टेज का यह पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। हालाँकि, इस मुकाबले की पिच को लेकर अहम जानकारी सामने आई है और पता चला है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला पुरानी पिच पर खेला जायेगा, जिस पर मौजूदा टूर्नामेंट के दो मुकाबले पहले ही खेले जा चुके हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, सेमीफाइनल के लिए पहले वानखेड़े स्टेडियम की पिच 7 का उपयोग किया जाना था, जिस पर अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है लेकिन अब पिच को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है और मुकाबला पिच 6 पर खेला जायेगा। इस पिच पर दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड और भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला हो चुका है। पहले मैच में 21 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका ने 229 और 2 नवंबर को खेले गए दूसरे मैच में भारत ने 302 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की थी।

यह बदलाव वर्ल्ड कप से पहले तैयार किए गए पिच के रोटेशन की देरी के कारण हुआ है। ईएसपीएन क्रिकइंफो से जुड़े एक सूत्र ने कहा,

वानखेड़े में 6-8-6-8-7 से रोटेशन की योजना थी लेकिन अभी तक 6-8-6-8 का रोटेशन ही इस्तेमाल हुआ है।

आईसीसी की तरफ से ऐसे कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं, जिसमें कहा गया हो कि नॉकआउट मैच नई पिचों पर खेले जाने चाहिए। हालाँकि, जिन वेन्यू को मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी आवंटित की जाती है, उनको उस मैच के लिए सर्वोत्तम संभव पिच और आउटफील्ड की स्थिति पेश करना अनिवार्य है।

पुरानी पिच पर न्यूजीलैंड को हो सकता है नुकसान

मुंबई की पिचों को तेज गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल माना जाता है और न्यूजीलैंड खेमा भी इस मैदान पर सेमीफाइनल खेले जाने से खुश है। हालाँकि, अब उसको निराशा हो सकती है, क्योंकि पहले उपयोग की गई पिच पर नई की तुलना में तेज गेंदबाजों के लिए कम मदद हो सकती है और पिच धीमी भी हो सकती है। धीमी पिच उनके तेज गेंदबाजों के लिहाज से मददगार नहीं होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment