CWC 2023: भारतीय टीम की 302 रनों से धमाकेदार जीत के साथ सेमीफाइनल में एंट्री, श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रनों पर ढेर

CWC 2023 - IND vs SL, 33rd Match
CWC 2023 - IND vs SL, 33rd Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 33वें मुकाबले में भारतीय टीम ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराया और 7 मैचों में लगातार 7 जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 357/8 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 55 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की यह वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी और कुल मिलाकर वनडे में रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

भारत की तरफ से शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 80 से ज्यादा रनों की पारियां खेली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना सका। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट लिए।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मैच की दूसरी ही गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गये। यहाँ से विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी।

दोनों ने मिलकर टीम को 16वें ओवर में 100 और 25वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया। हालाँकि शानदार बल्लेबाजी के बावजूद दोनों ही खिलाड़ी अपना शतक नहीं पूरा कर सके। शुभमन गिल ने 92 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली और 30वें ओवर में 193 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली भी 94 गेंदों में 88 रन बनाकर 32वें ओवर में 196 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

यहाँ से श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल (19 गेंद 21) के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े और टीम को 39वें ओवर में 250 के पार पहुंचाया, लेकिन 40वें ओवर में 256 के स्कोर पर राहुल के आउट होने से भारत को चौथा झटका लगा। 42वें ओवर में 276 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने।

हालाँकि उसके बाद श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने टीम को 45वें ओवर में 300 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 57 रनों की तेज़ साझेदारी हुई। श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन 48वें ओवर में 333 के स्कोर पर उनको आउट करके दिलशान मधुशंका ने अपने 5 विकेट पूरे किये।

रविंद्र जडेजा ने 24 गेंदों में 35 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 350 के पार पहुंचाया और आखिरी 10 ओवर में भारतीय टीम ने 93 रन बनाये। मोहम्मद शमी आखिरी ओवर में 2 रन बनाकर रन आउट हुए, वहीं जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से मधुशंका के अलावा दुश्मांथा चमीरा ही सिर्फ एक विकेट ले सके।

CWC 2023 - IND vs SL, 33rd Match
CWC 2023 - IND vs SL, 33rd Match

लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका को जसप्रीत बुमराह के पहले ही गेंद पर झटका लगा और उसके बाद उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने डबल विकेट मेडन डाला और स्कोर 2/3 हो गया था। इसके बाद चौथे ओवर में 3 के स्कोर पर चौथा विकेट भी गिरा। पैथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने और सदीरा समरविक्रमा खाता खोले बिना आउट हो गये। कुसल मेंडिस 1 रन बनाकर आउट हुए और फिर 10वें ओवर में 14 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने लगातार दो गेंदों में चरिथ असलंका (1) और दुशान हेमंता (0) को आउट किया।

12वें ओवर में 22 के स्कोर पर दुश्मांथा चमीरा (0) और 14वें ओवर में 29 के स्कोर पर एंजेलो मैथ्यूज (12) को भी शमी ने चलता किया। 18वें ओवर में 49 के स्कोर पर कसून रजिता (14) को आउट करके शमी ने चौथी बार वनडे में एक पारी में 5 विकेट लिए और नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया। 19वें ओवर में श्रीलंका के 50 रन पूरे हुए, लेकिन 20वें ओवर में जडेजा ने दिलशान मधुशंका (5) को आउट करके टीम को धमाकेदार जीत दिला दी। महीश तीक्षणा 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला 5 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में होगा, वहीं श्रीलंका का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 नवम्बर को दिल्ली में होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now