बुधवार (15 नवंबर) को वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को 70 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में मेन इन ब्लू चौथी बार फाइनल में प्रवेश में सफल रही है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) की शतकीय पारियों की मदद से 4 विकेट खोकर 397 रन बनाये थे। जवाबी पारी में कीवी टीम 48.5 ओवरों में 327 रनों पर ढेर हो गई।
मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में सभी भारतीय खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आये। इस दौरान युजवेंद्र चहल भी अपने साथी खिलाड़ियों को बधाई देने पहुंचे।
गुरुवार को बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल देखने लायक था। खिलाड़ियों के साथ स्टाफ मेंबर्स के चेहरों पर भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की ख़ुशी साफ़ झलक रही थी। खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगाकर इस शानदार जीत की बधाई देते दिखे। वहीं अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैच के हीरो मोहम्मद शमी के हाथ को चूमते हुए भी नजर आये। युजवेंद्र चहल भी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।
इसके बाद भारतीय स्क्वाड टीम बस के जरिये अपने होटल पहुंचा। वहां हजारों की संख्या में फैंस टीम का स्वागत करने के लिए मौजूद थे। फैंस रोहित और विराट के नाम के नारे लगाते दिखे। इस दौरान खिलाड़ियों ने भी फैंस की ओर देखते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया।
बीसीसीआई ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
वानखेड़े में एक विशेष जीत के बाद की भावनाएं और शुद्ध खुशी। अटूट समर्थन के लिए सभी फैंस को धन्यवाद।
अब भारत को फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेलना है, जिसमें उसका सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।