वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में अभी तक टीम इंडिया (Team India) इकलौती ऐसी टीम है जो अजेय है। अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को 243 रनों से रौंदने के बाद, भारतीय स्क्वाड अपने अगले मैच के लिए सोमवार, 6 नवंबर की शाम बेंगलुरु पहुंचा। वहां सभी खिलाड़ियों का भव्य अंदाज में स्वागत हुआ, जिसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया।
बता दें कि टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए की थी। अब भारतीय टीम लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स (IND vs NED) से खेलेगी, जो बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।
सोमवार को कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में पूरी टीम बेंगलुरु पहुंची। होटल पहुंचने पर स्टाफ मेंबर्स द्वारा खिलाड़ियों का सफ़ेद फूलों वाली माला पहनाकर स्वागत किया गया। फिर उन्हें पीने के लिए नारियल पानी भी दिया गया, जिस पर चक दे इंडिया लिखा था।
बीसीसीआई ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा,
टीम इंडिया के बेंगलुरु पहुंचते ही चारों ओर उज्ज्वल मुस्कान।
भारत बनाम नीदरलैंड्स के हेड टू हेड की बात करें, तो दोनों टीमों अब तक वर्ल्ड कप में दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों मौकों पर डच टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, मौजूदा टूर्नामेंट में स्कॉट एडवर्डस की अगुवाई में टीम दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को मात दे चुकी है। ऐसे में उनके हौसले जरूर बुलंद होंगे।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में सभी की नजरें विराट कोहली के ऊपर होंगी। पिछले मुकाबले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया था और सचिन तेंदुलकर के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। ऐसे में अब फैंस को उनके 50वें शतक शतक का इंतजार है और वो चाहेंगे कि नीदरलैंड्स के खिलाफ ही विराट कोहली अपना 50वां वनडे शतक बना दें।