CWC 2023 : जो रुट बने वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज, इंग्लैंड के लिए किया बड़ा कारनामा 

India Cricket WCup
जो रुट वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज बने

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) ने धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के मुकाबले में एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया। अपनी पारी के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की और वह रनों के मामले में इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं।

रुट को वर्ल्ड कप 2023 के लिए वनडे स्क्वाड में चुना गया था और उन्होंने अभी तक अपने ऊपर जताये गए भरोसे को पूरी तरह से सही साबित किया है। वह अपनी शुरूआती दो पारियों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ 115 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (52) के आउट होने के बाद, बल्लेबाजी करने आये रुट ने डेविड मलान (140) के साथ 151 रनों की बड़ी साझेदारी की और अपनी टीम के स्कोर को 250 के पार पहुँचाया। रुट शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन शोरीफुल इस्लाम ने 42वें ओवर में 302 के स्कोर पर चलता किया। इंग्लिश बल्लेबाज ने 68 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए जो रुट वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले रुट के नाम 18 मुकाबलों में 835 रन दर्ज थे और उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर जाने के लिए 63 रनों की दरकार थी। इंग्लैंड की पारी के 36वें ओवर में रुट ने यह उपलब्धि अपने नाम की और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच को पीछे छोड़ा। गूच के नाम 21 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 897 रन दर्ज थे।

आपको बता दें कि जो रुट के करियर का यह तीसरा वनडे वर्ल्ड कप है। उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड कप 2015 में खेला था और 2019 में विजेता टीम का भी हिस्सा थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications