CWC 2023: भारतीय हेड कोच के साथ बर्फीले पानी का मज़ा उठाते नजर आये केएल राहुल, देखें तस्वीरें 

(Photo Courtesy: KL Rahul Instagram)
(Photo Courtesy: KL Rahul Instagram)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में कमाल का फॉर्म जारी है। टीम इंडिया ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले खेले हैं और इन सभी मैचों में शानदार जीत मिली है। बात पिछले मैच की करें तो टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात दी थी। वहीं, इस मैच के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ इस वक्त धर्मशाला में ही अपना वक्त बिता रहे हैं। इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो और कोचिंग स्टाफ के कुछ सदस्य भागसू नाग वॉटरफॉल के बर्फीले पानी का लुत्फ़ लेते नजर आ रहे हैं।

भारतीय टीम को अब वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेलना है। इस मैच से पहले केएल राहुल टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ बर्फीले पानी में डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ भी लुत्फ़ उठाते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर करने के कुछ ही घंटों में अब तक इस पोस्ट पर छह लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

आपको बता दें कि केएल राहुल का बल्ला इस वर्ल्ड कप में अभी तक शानदार तरीके से चल रहा है। वह भारतीय टीम के लिए कई उपयोगी पारी खेल चुके हैं। वहीं विकेटकीपिंग में भी अभी तक उन्होंने अच्छा काम किया है। वो अपने इसी फॉर्म को वर्ल्ड कप के आने वाले मुकाबले में बरकरार रखना चाहेंगे। फैंस भी यही चाहते हैं कि राहुल का बल्ला आने वाले मैचों में धमाका करे और वह भारतीय टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment