वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने प्लेइंग XI में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दिया था लेकिन उनकी पारी जल्द ही रन आउट के रूप में समाप्त हो गई थी। कुछ लोगों ने उनको शामिल किये जाने पर भी सवाल खड़े किये थे लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) ने खुलासा किया कि टीम को सूर्यकुमार यादव पर पूरा भरोसा है और उनको हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी तक मौका मिलता रहेगा।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ खुद की गेंदबाजी के दौरान एक शॉट को रोकने के प्रयास में चोट लग गई थी और उनका एंकल मुड़ गया था। इसके बाद, बीसीसीआई ने बताया था कि वो धर्मशाला में नहीं खेलेंगे लेकिन लखनऊ में मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालाँकि, अब तय हो गया है कि हार्दिक को लखनऊ में भी एहतियात के तौर पर नहीं खिलाया जायेगा। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर से मौका मिल सकता है।
मैच से एक दिन पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा कि हार्दिक का ना होना एक बड़ी कमी है। उन्होंने कहा,
हार्दिक टीम के काफी अहम सदस्य रहे हैं और वो वहां रहे हैं और टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए उनके ना होने की कमी महसूस होगी, लेकिन जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने आगे सूर्यकुमार यादव की काबिलियत का जिक्र किया और कहा,
हमें भी एक पॉइंट पर इस पर गौर करना होगा और वर्तमान में वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है। सूर्या को शायद मौका मिलेगा और हम जानते हैं कि सूर्या क्या कर सकते हैं। इसलिए जब तक हार्दिक की वापसी नहीं हो जाती तब तक हमारा विश्वास सूर्या पर है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे सूर्यकुमार यादव
धर्मशाला में सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड कप डेब्यू निराशाजनक रहा था। वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए आये थे लेकिन विराट कोहली के साथ विकटों के बीच दौड़ में गलतफहमी होने की वजह से रन आउट हो गए थे। अपनी 2 रनों की पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 4 गेंदों का सामना किया था। ऐसे में सूर्यकुमार इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी आने पर अपना प्रभाव जरूर डालना चाहेंगे।