ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मंगलवार, 10 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच हैदराबाद में हो रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई देखने को मिल रही है। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और कुसल परेरा खाता खोले बिना ही दूसरे ओवर में 5 के स्कोर पर चलते बने। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये कुसल मेंडिस ने दूसरे ओपनर पैथुम निसांका (51) का अच्छा साथ दिया और शतकीय साझेदारी पूरी की। मेंडिस ने पहले 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए, 65 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 77 गेंदों में 158.44 के स्ट्राइक रेट से 122 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचाकर आउट हुए। उनकी पारी में 14 चौके और छह छक्के देखने को मिले।
श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया
अपने धुआंधार शतक से मेंडिस ने श्रीलंका के लिए वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को अपने नाम किया और श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के 22वें मुकाबले में 86 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाये थे और इस दौरान सिर्फ 70 गेंदों में श्रीलंका के लिए सबसे तेज वर्ल्ड कप शतक का रिकॉर्ड बनाया था।