CWC 2023 : लोकी फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड टीम को सपोर्ट करने के लिए खास अंदाज में जताया फैंस का आभार, सामने आया वीडियो

Neeraj
लोकी फर्ग्युसन टूर्नामेंट में अब तक 10 विकेट हासिल कर चुके हैं
लोकी फर्ग्यूसन टूर्नामेंट में अब तक 10 विकेट हासिल कर चुके हैं

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 41वें मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका (NZ vs SL) के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ कीवी टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है। हालाँकि, पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी भी इस रेस में बरकरार हैं लेकिन उनके लिए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पछाड़ कर सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के समीकरण बहुत मुश्किल हैं। टूर्नामेंट के दौरान अभी तक कीवी टीम को अपने घरेलू फैंस और परिवार वालों का भरपूर सपोर्ट मिला है। इसके लिए टीम के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने खास अंदाज में उनका आभार व्यक्त किया।

बता दें कि मेन इन ब्लैक ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी और अपने पहले चार मैचों में लगातार जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद अगले चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, जिससे उनपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। हालाँकि, श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करके कीवी टीम बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में सबसे आगे है।

शुक्रवार को Blackcapsnz ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में फर्ग्यूसन टीम को सपोर्ट करने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे सभी फैंस और पारिवारिक सदस्यों को शुक्रिया जो यहाँ रहकर हमें सपोर्ट कर रहे हैं। मुझे पता है कि दोनों देशों में समय के अंतर की वजह से यह इतना आसान नहीं है। हमें इवेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद। मुझे आशा है कि आप हमारे गेम को एन्जॉय कर रहे हैं।'

आप भी देखें यह वीडियो:

टूर्नामेंट में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के प्रदर्शन की बात करें, तो फर्ग्यूसन ने अब तक खेले छह मैचों में 23.60 की औसत से दस विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान 19 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

Quick Links