World Cup मार्नस लैबुशेन का हौसला बढ़ाने के लिए भारत आई खास मेहमान, बल्लेबाज ने साझा की प्यारी तस्वीर

Neeraj
मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ दूसरे वार्म-अप मैच के दौरान
मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ दूसरे वार्म-अप मैच के दौरान

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) अपने सफर की शुरुआत रविवार (8 अक्टूबर) को भारत (IND vs AUS) के विरुद्ध करेगी। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा और इसके लिए दोनों टीमें वहां पहुँच चुकी हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी मैच की तैयारी के दौरान मैदान पर पसीना बहाते दिखे। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने एक खास शख्स के भारत आने की खबर फैंस के साथ साझा की।

दरअसल, शुक्रवार को दाएं हाथ के प्रमुख बल्लेबाज ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में लैबुशेन कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने गोद में अपनी बेटी को उठाया हुआ है। तस्वीर को शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,

देखिए भारत में कौन आया है।

बता दें कि लैबुशेन की बेटी का नाम हैली ग्रेस है, जिनका जन्म 20 सितम्बर, 2022 को हुआ था। 29 वर्षीय खिलाड़ी अपनी बेटी के बेहद करीब है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर उसके साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा लैबुशेन सीरीज जीतने के बाद इसका जश्न भी उसके साथ मनाना भी नहीं भूलते। इसी वजह से वह अपनी बेटी को भारत में देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं ।

बता दें कि लैबुशेन के वनडे करियर का यह पहला वर्ल्ड कप है। मेगा इवेंट में टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं। उनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ खेली वनडे सीरीज में वह अच्छी लय में दिखे थे और उनके बल्ले से रन भी आये थे। यही वजह है कि वर्ल्ड कप के लिए लैबुशेन को टीम में जगह मिली।

टूर्नामेंट के वार्म-अप मुकाबलों में उन्होंने गेंदबाजी भी की थी। पूरी उम्मीद है कि प्रमुख इवेंट में वह गेंदबाजी में भी कुछ मौकों पर अपनी फिरकी का जलवा दिखाते नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now