CWC 2023: 'कैमरामैन जल्दी फोकस करो' - वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंकाई गेंदबाज का दिखा कूल अंदाज, देखें वीडियो 

(Photo Courtesy: ICC Instagram)
(Photo Courtesy: ICC Instagram)

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए सभी टीमों की तैयारियां पूरी हो चुकी है। अब क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 उतारने के लिए सभी टीमें अभ्यास मैच के जरिए अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं वर्ल्ड कप के पहले कई खिलाड़ी इस समय एड शूट करने में भी व्यस्त हैं। हाल ही में श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह शूट के दौरान काफी कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं।

शूटिंग में मथीशा पथिराना का दिखा अलग अंदाज

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना शूटिंग के दौरान मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह श्रीलंकाई टीम की वर्ल्ड कप जर्सी में दिख रहे हैं। वहीं उन्होंने शूटिंग के दौरान काला चश्मा भी पहना हुआ है।

श्रीलंका के इस युवा तेज गेंदबाज का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस उनके कूल अंदाज को देख काफी खुश नजर आ रहे है।

आप भी देखें वीडियो :

आपको बता दें कि मथीशा पथिराना ने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में शानदार गेंदबाजी की थी और 11 विकेट लिए थे। उन्हें अपने खास गेंदबाजी एक्शन के कारण बेबी मलिंगा भी कहा जाता है। पथिराना अपनी सटीक यॉर्कर के लिए काफी मशहूर हैं। आईपीएल 2023 के दौरान अपने खास एक्शन और धारधार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने काफी नाम कमाया था।

गौरतलब है कि श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। टीम को अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से करनी है। पथिराना के लिए वर्ल्ड कप में कमाल करने का यह सुनहरा मौका है। ऐसे में वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment