आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में गत विजेता इंग्लैंड को उनके ही देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल एथर्टन (Michael Atherton) ने अहम सलाह दी है। एथर्टन का मानना है कि इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को अब मौजूदा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के बजाय 2025 में होनी वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के क्वालिफिकेशन के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंग्लिश टीम को अपने बाकी मैचों में जीत दर्ज करनी चाहिए, ताकि वो टॉप 8 में वर्ल्ड कप का समापन करें और पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह बनाएं।
हाल ही में आईसीसी ने घोषणा की थी कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान के अलावा सिर्फ वही टीमें खेलती नजर आएँगी, जो वर्ल्ड कप 2023 के टॉप आठ में होंगी। ऐसे में इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने पर खतरा मंडरा रहा है। जोस बटलर के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और अपने छह में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत के साथ 2 अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे मौजूद है।
एबी डीविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर इंग्लैंड टीम को लेकर माइकल एथर्टन ने कहा,
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड लंबे समय से एक शानदार टीम रही है। हालाँकि, हम में से कोई भी वास्तव में इस बात को नहीं समझ पा रहा कि वर्ल्ड कप में चीजें योजना के अनुसार क्यों नहीं हुई हैं। एक बात यह हो सकती है कि इंग्लैंड 18 महीने पहले अपने टेस्ट क्रिकेट में इसी तरह की स्थिति में था और तब से उनका पूरा ध्यान बैजबॉल पर था। इसी वजह से टीम ने पर्याप्त वनडे नहीं खेले और जब उन्होंने खेले, तब उनकी मुख्य टीम नहीं थी।
पूर्व इंग्लिश ओपनर का मानना है कि अगर इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने में सफल नहीं होती है, तो यह काफी हैरानी भरा होगा। उन्होंने कहा,
इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण बात टॉप 7 या 8 में जगह बनाना और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है। और अगर वे इसके लिए क्वालीफाई नहीं करते, तो यह हैरानी भरा परिणाम होगा।
इंग्लैंड के अंतिम तीन लीग मुकाबले क्रमशः ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के खिलाफ हैं। ऐसे में उसके लिए मामला आसान नहीं रहने वाला है।